छत्तीसगढ़/बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के बरियो थाना को बड़ी सफलता मिली है दरअसल सामरी पाठ का वारंटी नक्सली अनिल यादव बघिमा के पास एक ढाबे में छुपा हुआ था जिसकी सूचना बरियों चौकी के प्रभारी रजनीश सिंह को हुई उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए ढाबे की घेराबंदी की और उसे पकड़ने में सफलता पाई उस दौरान ढाबे की भी खोजबीन हुई जिसमें हथियार और शराब बरामद हुआ उस आधार पर ढाबा के मालिक रविंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
Categories: