गया।गया कॉलेज,गया के प्रेमचंद सभागार में विभाग की छात्रा ट्विंकल रक्षिता की कहानी पर आधारित फिल्म ‘ठौर’ का सफल प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. राम उदय कुमार ने स्वागत भाषण के रूप में की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गया कॉलेज , गया के प्रधानाचार्य डॉ.सतीश सिंह चंद्र और पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही है। वहीं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय से प्रोफेसर डॉ. योगेश प्रताप शेखर और कर्मानंद आर्य, कोषागार पदाधिकारी, अरविंद वर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. अभय सिंभा तथा कवि प्रत्यूष चंद्र मिश्र की सार्थक उपस्थिति रही है। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय नारायण सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर सोनू अन्नपूर्णा, डॉ.जितेंद्र कुमार, डॉ. रवि कुमार साथ ही दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र एवं शोधार्थी भी मौजूद रहे। गया कॉलेज गया के विविध विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। फिल्म ‘ठौर’ की स्क्रीनिंग पूरी होने के तुरंत बाद फिल्म के निर्देशक से प्रश्नोत्तर कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें गया कॉलेज गया के प्रधानाचार्य,अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ. रुणु रवि एवं डॉ. अभय शिंबा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी जिज्ञासा जाहिर की, जिसे फिल्म ‘ठौर’ के निर्माता –निर्देशक श्रीधर करुणानिधि ने इसकी समीक्षा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन राहुल कुमार मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन ट्विंकल रक्षिता ने किया है।