गया । प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया गया जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मदन किशोर कौशिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशीष कुमार अग्निहोत्री एवं न्यायिक पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया गया है इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 14 बेंच बनाए गए थे 12 बेंच गया में 2 बेंच शेरघाटी में बनाया गया था गया में बेंच नंबर 1 में नलिन कुमार पांडे ए.डी.जी.1,एवं पैनल अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,बेंच नंबर 2 सुरेश कुमार सिंह स्पेशल जज एक्साइज 3 एवं पैनल अधिवक्ता राजेश आनंद, बेंच नंबर 3 कुमारी विजया स्पेशल जज बिजली एवं कुमारी सुमन सिंह पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 4 संजय कुमार ए.डी.जी. 5 ,एवं पवन कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 5 विजय किशोर सिंह ए डी.जी. 12 ,एवं नरेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 6 प्रतिज्ञा व्यास ए.डी.जी. 11, एवं कमलेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता , बेंच नंबर 7 विपिन लवाणिया सब जज टेकरी एवं अजीत कुमार सिंह पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 8 नूतन कुमारी ए.सी.जी.एम. 6 ,एवं शकुंतला कुमारी पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 9 सुशांत सागर रेलवे मजिस्ट्रेट गया, एवं अखिलानंद मिश्रा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 10 रोहित सिन्हा जी ,एम,1,एवं प्रमोद कुमार पाठक पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 11 सुशील दत्त जी ,एम,1,एवं पंकज राजेश शरण पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 12 तृषा राय जी ,एम,1,एवं उमेश कुमार पैनल अधिवक्ता,एवं शेरघाटी बेंच नंबर 13 प्रीति कुमारी ए.सी.जी.एम. 2 ,शेरघाटी एवं ओमप्रकाश पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 14 अंजलि नाग एस डी जी एम.शेरघाटी ,एवं उषा कुमारी पैनल अधिवक्ता, जिसमें कुल वादों की संख्या 3580, समझौता राशि 12,02,85,823,बिजली के मामले 1350 ,समझौता राशि 47740784,क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1140,समझौता राशि 138500, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले 28,समझौता राशि 2,48,48,500,वैवाहिक मामले 2 ,बैंक के मामले 1051 , समझौता राशि 4,73,25,224,बीएसएनएल के मामले 7 ,समझौता राशि 32,815, सिविल वाद 1 समझौता राशि 200000,NI Act 1, निष्पादन किया गया है ।