ईसीआरकेयू धनबाद लाइन शाखा में महिलाओं का सम्मान समारोह

0 Comments

आज महिलाओ कार्य करने क्षमता कि कोई कमी नही बस मोका मिलना चाहिए : शाखा सचिव

धनबाद | ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के लाइन शाखा धनबाद अपने पुराना स्टेशन स्थित शाखा कार्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष रहे I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत बनर्जी ने किया I जबकि इस मंच का संचालन जे के साव ने किया I इस मौके पर धनबाद डिपो के कैरिज एंड वैगन के प्रभारी अभय कुमार मेहता,सीनियर सेक्शन इंजीनियर,एससी-एसटी एसोसिएशन से रामजीवन कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद,विमान मंडल, सुरेंद्र,दिलीप,राजेश कुमार |

धुरेन्द्र,अजय,इजहार,सुजाता,नीलू,महुआ,कल्पना,रामजीवन,जैस्मीन,रीना, हेमानती,लता,देवमाती,चांदनी रेखा रोजी मधु ज्योति सुभद्रा सविता कोहली संजू नागेंद्र देवदीप आदि उपस्थित रहे I कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर शाखा सचिव ने अपने वक्तव्य में बताया किआज महिलाओ कार्य करने क्षमता कि कोई कमी नही बस मोका मिलना चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *