गया ।आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एक समन्वय बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक आशिष भारती गया के द्वारा किया गया है। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक गया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गया, पुलिस उपाधीक्षकविधि-व्यवस्थागया, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गया एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल,सी0आर0पी0एफ0 तथा एस0एस0बी0 के पदाधिकारी मौजुद थे। यह बैठक लोकसभा चुनाव-2024 को भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर गया जिले में की जा रही तैयारियों को लेकर की गई है। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा समीक्षो उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। शराब तथा अवैध खनन में संलिप्त नक्सलियों, अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों केउ विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतू निर्देशित किया गया। गया पुलिस नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।