कांड्रा | जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो अपनी धर्म पत्नी और उनके पुत्र कुणाल महतो के साथ शनिवार को कांड्रा के करण गिड़ीगुड़ा स्थित पाउड़ी स्थान में माथा टेक क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना की। बताते चले कि पावड़ी स्थान कांड्रा से सांसद का पुराना नाता रहा है और वे प्रत्येक वर्ष यहां होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेते रहे हैं.
शिवरात्रि के मौके पर शनिवार से ही आश्रम में भगवान के पूजन के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए महाभोग की भी व्यवस्था की गई है. जिसे ग्रहण करने के लिए काफी दूरदराज के श्रद्धालु भी आश्रम पहुंचे.पुजारी भैरव गिरि बाबा ने पूजा कराई मौके पर करणगिरीगुढ़ा के ग्राम प्रधान नरेन्द्र महतो, राहुल महतो, आस्तिक महतो,तरुण महतो,दिवाकर महतो,सुधीर महतो,मंशा महतो, के साथ – काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे |