तिसरा। जयरामपुर मोड़ स्थित अमरनाथ शिव मंदिर में शिव शक्ति मां वैष्णो सेवा समिति की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर बालक भोजन का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के हजारों लोग शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया इस दौरान बोल बम जय भोले शंकर के नारों से आसपास का क्षेत्र गूंज मन हो गया महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण देर रात तक चला मौके पर रमाकांत उर्फ साधु चौहान दीपक जायसवाल सोनू चौहान पवन चौहान उमाशंकर चौहान संजय कोहली निक्की मोदक साहिल कुमार सत्यम कुमार आदि थे वही चंद कुइया में पातालेश्वर शिव मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर बालक भोजन का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के महिला पुरुष शामिल हुए मन प्रसाद खिचड़ी देर रात तक चला इस दौरान मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया पूरा माहौल भक्ति में हो गया मौके पर प्रहलाद महतो अहलाद महतो, अमित महतो मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह जितेन महतो रंजीत महतो सुबोध महतो मुकेश महतो दीपक महतो उमा महतो आदि उपस्थित थे।वही कुइयां शिव मंदिर धाम में बालक भोजन का आयोजन किया गया।