देवबलोदा महोत्सव के पहले दिन हुआ भव्य आयोजन

0 Comments

भिलाई | नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के देवबलोदा ग्राम स्थित शिवमंदिर क्षेत्र में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन महाशिवरात्री के अवसर पर दिनांक 08 मार्च को क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सवाडा, महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर ने भगवान शंकर और देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यकम का शुभारंभ किया कार्यकम को संबोधित करते हुये निगम महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि देवबलोदा की इस पवित्र धरा को प्रणाम करते हुये उपस्थित आप सभी मताओं, बहनों, भाईयो, एवं वरिष्टजनों के आशीवाद के साथ आज हम इस देवबलोदा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। श्री कोसरे ने कहा कि बच्चों की परीक्षाओं का समय होने के कारण कार्यकम का समय रात 10 बजे तक निश्चित किया गया है।

जिससे अध्ययनशील विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।अहिवारा विधायक राजमंहत डोमनलाल कोर्सवाडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये निगम परिवार को देवबलोदा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में उपस्थित स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनका अभिनंदन भी किया।इधर देवबलोदा महोत्सव के प्रथम दिन गरियाबंद से भूपेन्द्र साहू सहित पंहुची उनकी टीम ने रंगसरोवर नाम के सुंदर और मोहक कार्यकम की प्रस्तुति दी। गीत-संगीत और नृत्य नाट्य से भरपूर इस कार्यकम को देखने बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला-पुरूष एवं छोटे बच्चों की मौजूदगी रही।देर रात 9:00 बजे कार्यक्रम में पंहुचे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 22 वर्षों पूर्व नगर पालिका परिषद् ने इस कार्यकम का आगाज किया था। जिस समय मैं नगर पालिका का अध्यक्षथा और आज आप सबके आर्शीवाद से जिले के प्रतिनिधि के तौर पर पुनः इस कार्यकम में शामिल होने आया हूँ।श्री बघेल ने समस्त उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों, आधिकारियों, कर्मचारियों एवं आसपास के क्षेत्र से कार्यकम में शामिल होन आये नागरिकों का अभिवादन किया साथ ही इसकी आगामी वर्षों में निरंतरता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कर उपस्थित समस्त गणमान्य जनों का कार्यकम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्रीमती उषा बारले, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती दीप्ती आशीष वर्मा, श्री एम जानी, श्री एस वेकट रमना, श्री ईश्वर साहू, श्री मनोज कुमार के साथ निगम में नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष चंद्रप्रकाश पाण्डेय, सचेतक तुलसी ध्रुव, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत सहित निगम के कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन, सहायक अभियंता डी.के. पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उपअभियंता विक्टर वर्मा, उपअभियंता मुकेश रात्रे, उपअभियंता मुकेश चंद्राकर, उपअभियंता वैभव त्यागी, उपअभियंता किसलय साहू, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, जनसंपर्क लिपिक विकास त्रिपाठी, यशवंत ठाकुर, श्यामता साहू, राजू वर्मा, रुपेन्द्र वर्मा, कृष्णा यादव, नरसिंह सपहा, चेतन देवांगन, अविनाश चंद्राकर, दुष्यंत चतुवेर्दी, चंद्रिका साहू, नारद वर्मा, सत्यजीत नायक, चुम्मन लाल साहू, मुकेश यादव, तोरन चंद्राकर एवं अन्य उपस्थिति रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *