गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्व्हीर कलब आफ सनराइज और मेडीवर्स हास्पिटल द्वारा मेडीवर्स हास्पिटल के सभी महिला स्टाफ और डा को इन्व्हीर कलब आफ गया सनराइज द्वारा सार्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है।इस कार्यक्रम में सनराइज इन्व्हीर कलब के अध्यक्ष डा दिपशिखा काव्या,वाइस प्रेसिडेंट डा तैजस्वी नंदन,क्लब के आइएस ओडा साडिया सुरी,डा निभा उपिस्थति थी।इस हास्पिटल के सम्मानित डा में डा निखत इमरान,इमब्रोलोजिस्ट अनामिका कुमारी,न्युथोरोनीसट भारती सिह,पुजा कुमारीथी।कयी स्टाफ नर्स को भी सम्मानित किया गया जिसमें किरन कुमारी,मिण्टु कुमारी,रुपा कुमारी,नितु कुमारी, रश्मि कुमारी,रिता कुमारी,जुली कुमारी, सुषमा कुमारी,शैलजा झा को दिया गया है।डा तैजस्वी नंदन द्वारा कैसेर से बचाव की जानकारी सभी को दिया गया है।कराईवल कैसर की जानकारी भी दी गई।