महा प्रबंधक के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी ने कोयला चोरों के विरुद्ध की छापेमारी

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो |  बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आज दिनांक 9.3.2024 शनिवार कोअहले सुबह लगभग चार बजे कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में , क्षेत्रीय रात्रि गस्ती दल, एवं स्वांग  कोलियरी  गस्ती दल तथा गोविंदपुर गश्ती दल  संयुक्त रूप से स्वांग कोलियरी, गोविंदपुर और, कथारा वाशरी में कोयला चोरों के  विरुद्ध औचक छापामारी किया गया छापेमारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुवे, जिसमे अवैध कोयला से लदा पंद्रह साइकिल और चार मोटरसाइकिल अवैध कोयला से लदा को जप्त कर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त कर दिया गया । इसके उपरांत साइकिल तथा मोटरसाइकिल में भरा लगभग 65 से 70 बोरा अवैध कोयला से भरा बोरा को जप्त कर पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया । साथ हि बारामद कोयला को स्वांग कोलियरी  कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। जिसका वजन लगभग आढ टन होगा । मिली जानकारी के अनुसार कथारा के महा प्रबंधक डीके गुप्ता के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी  कथारा क्षेत्र में कोयला चोरों के विरोध लगातार छापामारी कर रहे हैं इसके बावजूद भी कोयला चोरों ने सुबह से शाम तक कोयला ले जाते हैं  मौके पर इस छापेमारी में थे क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन,(कथारा क्षेत्र),नागेश्वर नोनिया ASSI, नुर्रुदा होदा स्वांग कोलियरी सुरक्षा प्रभारी, अशोक कुमार क्षेत्रीय रात्रि पाली सुपरवाइजर, प्रदीप महतो HSG, भूषण साहू HSG, संजय कुमार दास SR:S/G, मुकेश कुमार सिंहJHG,  एवम झारखंड गृह सशस्त्र बल भी जवान भी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *