निःशुल्क शव वाहन व डेड बॉडी फ्रिजर जामुल को समर्पित करेगा प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच: ईश्वर उपाध्याय

जामुल॥ प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया , कि नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र हेतु संस्कार मंच द्वारा निःशुल्क शव वाहन व निःशुल्क डेड बॉडी फ्रिजर समर्पित किया जायेगा।

प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि लगभग पचास हजार कि आबादी वाले नगर पालिका परिषद जामुल में ना ही तो शव वाहन है और ना ही डेड बॉडी को रखने हेतु डेड बॉडी फ्रिजर की व्यवस्था है ऐसे में यदि किसी के घर शोक की स्थिति उत्पन्न हो जाए और शव को रात भर घर में रोकने की स्थिति निर्मित हो जाए तो शोक संतप्त परिवार को सबसे पहले डेड बॉडी फ्रिजर के लिए जामुल के बाहर दौड़ लगाना पड़ता है और जैसे तैसे फ्रिजर की व्यवस्था होने के बाद भी जब शव को शमशान/ कब्रिस्तान ले जाने की बारी हो तो भी शव वाहन कि सुविधा नहीं होने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना शोक संतप्त परिवार को करना पड़ता है, इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही जामुल नगर पालिका के शोक संतप्त परिवारों के लिए निःशुल्क शव वाहन व निःशुल्क डेड बॉडी फ्रिजर जामुल के रहवासियों को समर्पित किया जायेगा, दोनों शव वाहन व डेड बॉडी फ्रिजर का आर्डर इनका निर्माण करने वाली संस्था को किया जा चुका है, जैसे ही शव वाहन व डेड बॉडी फ्रिजर उक्त संस्था से प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच को प्राप्त होगा तो उसे तुरंत जामुल नगरवासियों की निःशुल्क सेवा हेतू समर्पित कर दिया जायेगा।

जिसका संचालन प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के संयोजक ईश्वर उपाध्याय, युवराज वैष्णव, विनय साहू, अभिषेक शर्मा, संजय गुरूपंच, उमेश कुमार निर्मलकर, आदि के द्वारा किया जायेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *