भूली । भूली बी ब्लॉक टेम्पो स्टैंड में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में धनबाद की हेल्प एक कोशिश संस्था के सदस्यों ने ऑक्सिमिटर का वितरण किया। कार्यक्रम में अभिजीत राज ने बताया कि हेल्प एक कोशिश संस्था के तहत रोजाना अस्पतालों में लगभग 500 पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है। लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ऑक्सिमिटर का वितरण किया गया। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने व बचाव में सहयोग मिले।
राहुल गांधी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष ऋतिक सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे सिर्फ व्यान बाजी से काम नही चलेगा इसके लिए जमीन पर उतर कर जनता के बीच काम करना होता है। कोरोना के संकट काल में अपने जिम्मेदारी से भागने और लोगों को गुमराह करने से बेहतर है। हाथ बढ़ा कर मदद करना ।
दीपक महतो ने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट रुकेगा मगर इस काल मे जो मानव की सेवा कर रहे और मानवता का परिचय दे रहे ऐसे कार्यो को और ऐसे कोरोना योद्धाओं को हमेशा याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक यादव,पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, निसार खान, हेल्प एक कोशिश के अभिजीत राज, रवि पासवान , मनोज सिंह, नील कांत नंदन सिन्हा आदि मौजूद थे।