राजनांदगांव/छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव में आए दिन हो रही अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया,भाजपाईयो द्वारा शहर मे हो रही लगातार बिजली कटौती को लेकर विधुत विभाग का घेराव कर कार्यपालक अभियंता राजनांदगांव आर के गोस्वामी को ज्ञापन सौपा गया राजनांदगांव शहर में हल्की हवा और बारिश के बाद बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इसके अलावा विभाग दिन के समय भी अघोषित कटौती कर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। आएदिन बिजली गुल होने से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी के साथ विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे और घेराव किया ।
मधु बैद-पार्षद,ने कहा कि नगर की जनता अघोषित कटौती से परेशान हो चुकी है। गर्मी के सीजन में रात को बिजली न होने से लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सरकार किसी की भी हो हमें तो कार्य करना है लाइन गुल होने की बात पर उन्होंने कहा सरकार के तरफ से कोई दवाब नहीं है छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से गाइडलाइन आई है कोविड-19 की इस महामारी में बिजली के लिए लोगों को राहत दी जाए अगर कोई अगर कोई व्यक्तिगत द्वेष से बिजली काटने के काम करता होगा तो उस पर निश्चित कार्रवाई होगी