तोपचांची | तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लेदाटांड पंचायत में लेदाटांड गांव में चिल्ला दाता शाह बाबा के मजार पर मुख्य अतिथि माना पाठक ने फिता काट कर क़व्वाली का आयोजन का शुभारंभ किया। कव्वाली के शानदार मुकाबला रईस मियां एण्ड पार्टी महाराष्ट्र मुंबई साथ में कव्वाला शनम वारसी एण्ड पार्टी उ पी संभल दोनों के बीच में मुकाबला होने जा रहा है।माना पाठक ने कहा कि हर साल के भांति इस वर्ष भी कव्वाली का शानदार मुकाबला होने जा रहा है। में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि लेदाटांड मे दाता चिल्ला शाह बाबा का फैजान लोगों को मिलता रहे।आगे भी में दाता चिल्ला शाह बाबा के मजार पर मेरी हाजरी हो गी। में ने इतनी कशीर तायदाद में लोगो का हुजुम देख कर बहुत प्रसन्न हूं। लोगों में कव्वाली के प्रति जो रुझान है कफी भीड़ उपस्थित हैं मैं अपनी ओर से धन्यवाद देता हूं। साथ ही मजार में चादर पोसी भी किये।
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक के रूप में बाबा का फैजान हासिल किया।इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल लेदाटांड के अंजुमन कमेटी के मोहम्मद जलाल अंसारी, | महबूब आलम,मनान शाह, गुलाम सरवर, मनीर अंसारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, मोहम्मद साहिद अंसारी, पूर्व मुखिया जुल्फेकार अंसारी,मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आजाद साहब,लोकबाद पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जमील अहमद, मोहम्मद हसीमुदीन, सन्नाउलमुस्तफा,शिबु महतो, निजामुद्दीन अंसारी एवं साथ में सैकड़ों झारखंड जनहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भिंड देखने को मिला लेदाटांड गांव के नौजवानों में इस कव्वाली के शानदार प्रोग्राम को एक अलग ही तरह के भुमिका अदा कर प्रोग्राम को कामयाबी तक पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाते हैं।