महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाने के लिए श्री शिव विवाह महोत्सव डोरडा ने बैठक कर तैयारी शुरू की

0 Comments

रांची | श्री शिव विवाह महोत्सव समिति डोरंडा की एक आवश्यक बैठक शिवरात्रि महोत्सव हेतु श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न करने का निर्णय लिया गया । विवाह कार्यक्रम का प्रारंभ 7 मार्च भगवान शिव को हल्दी चढ़ा कर इसका शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही 8 मार्च दिन के 3:00 बजे शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी जो की इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कुसाई ,शिव शक्ति मंदिर ढका कुवा,कुम्हार टोली, 56 सेट , जएप वन, तुलसी चौक, बाजार मोहल्ला, झंडा चौक, श्री राम भारत मिलाप समिति,कटहल मोहल्ला शिव मंदिर मिस कोर्ट मैदान, मनोकामना मंदिर ए जी मोड विवेकानंद चौक ,बटन तलाव, राजेंद्र चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी जहां बारात का स्वागत किया जाएगा ,जयमाला संपन्न होगी एवं विधि विधान से विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की महाआरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के कैलाश केसरी मंदिर प्रांगण के पुरोहित आशुतोष मिश्रा ,संजू मिश्रा ,अमर प्रसाद ,रंजीत भगत ,अजय गिरी, विमलेश तिवारी, विनीत सिन्हा,संजय कुमार, रवि साव,अरुण कुमार सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं। इस आस्य की जानकारी समिति के रोहित शारदा ने दी ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *