धनबाद / ‘यास’ चक्रवाती तूफान को लेकर धनबाद जिला प्रशासन और धनबाद नगर निगम अलर्ट है. इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर टीम बनाई गई है. झरिया में भी नोडल अधिकारी की अगुवाई में दो टीम काम कर रही है. इसे लेकर 24:00 तेज आंधी और बारिश से झरिया के थाना मोड़ स्ट्रीट एक आवास पर पेड़ गिर गया था. जिसकी सूचना पर राहत टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर मलवा हटाया जा रहा है.
राहत कार्य में पंहुचे अनिल कुमार साव और संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झरिया के थाना मोड़ स्थित विनोद कुमार साव के मकान में बड़ा पेड़ गिर गया है. जिसकी सूचना पर हम लोग नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचे इसमें कोई हताहत नहीं हुए हैं.
राहत कार्य हमारे कर्मी और स्थानीय पार्षद के सहयोग से किया जा रहा हैं. पेड़ की डाली को काटकर हटाया जा रहा है. इसके बाद पेड़ काटकर ट्रैक्टर में लोड कर दूसरे जगह अनलोड किया जाएगा. कहा कि हम लोग पूरी तरह से अलर्ट है. कहीं भी इस तरह की सूचना मिलेगी तो हम लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट जाएंगे.