बेरमो के लाल अमित कुमार बने पीएनबी मेट लाइफ के चीफ इंश्योरेंस मैनेजर

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | जिला के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कथारा स्टाफ कॉलोनी के अमित कुमार जो कई वर्षों से पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपने योगदान दे रहे थे लेकिन उनके कठिन परिश्रम एवं उनके लग्न को देखते हुए उन्हें पीएनबी मेट लाइफ चीफ इंश्योरेंस मैनेजर पद(CIM)के लिए चयनित किया गया,और इतना ही नहीं उनको लंदन और टर्की इंस्ताबुल में ट्रेनिंग के पश्चात कंपनी के चेयरमेन आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सर्टिफिकेट ,पुस्प गुच दे कर सम्मानित किया गया । लंदन से लौटने के बाद रांची के पीएनबी मेट लाइफ के रिजिनल ट्रेनिंग मैनेजर ने अमित कुमार को SYMBIOSIS INSTITUTE Of MANGEMENT STUDIES INSURENCE CERTIFHICTATE दे कर इनका सम्मानित किया जो कि पूरे झारखंड और बेरमो कोईलांचल के लिए बहुत ही गर्व की बात है इनके लंदन से लौटने के क्रम में बधाई देने वालो का ताता लगी हुई है। जिससे कि पूरे क्षेत्र में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है अमित कुमार ने इस काम के पीछे अपनी कड़ी मेहनत तथा क्षेत्र की जनता और अपने माता-पिता का आशीर्वाद बताया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *