धनबाद | मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से फाल्गुन के पवित्र महीने में गौसेवा हेतु श्री झरिया धनबाद गौशाला बस्ताकोला में सदस्यों के द्वारा गाय को गुड़ ,रोटी ,चारा और गौमाता के सेवार्थ राशि प्रदान की गई ।इस मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र भगानिया अरुणा भगानिया,कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,अंजु गुप्ता,बबीता पोद्दार,सुषमा केजरीवाल, विनीशा एवं उर्मिला सोनी उपस्थित थे।
Categories: