सिंदरी | दरीतुरी बासफोर समाज समिति सिंदरी की ओर से गौशाला सिंदरी के थाना प्रभारी श्री अनिल मंडल जी जो हमारे अंबेडकर नगर के क्षेत्र में आते हैं उनसे मुलाकात कर और उनको बुके देकर सम्मानित समाज के सभी सदस्य ने मिल कर किया और थाना प्रभारी महोदय ने हम सभी समाज के साथी गण से सामाजिक और प्रशानिक दायित्वों पर चर्चा हुई।इसमें उपस्थित समाज के साथी गण अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वरीय स्लाहकार श्री धनेश्वर राम जी राजन कुमार चंचल जी उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार कोष अध्यक्ष संजय राम एवं रंजीत कुमार सूचना मंत्री मनीष कुमार भोला कुमार दीपक कुमार बलिंदर कुमार सोनू कुमार इत्यादि साथी मौके पर मौजूद थे |
Categories: