धनबाद / कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसडीएम ने कार्मिक नगर रोड नियर शिव मंदिर, झरना पाड़ा नियर इंद्रालय भवन हीरापुर, कार्मिक नगर रोड पूनम हाउस नियर शिव मंदिर, आदर्श नगर कॉलोनी नियर ऊषा सदन सरायढेला, सेक्टर 10 नियर डीएवी स्कूल कोयला नगर, दामोदरपुर रोड नियर हेब्रह्म किराना स्टोर, नियर काली मंदिर दामोदरपुर में 2 तथा अजंता पाड़ा रोड भिस्तीपाड़ा नियर खटाल में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।