यास तूफान में टुण्डी के कर्माटांड़ के एक घर में दौड़ी बिजली

0 Comments

धनबाद / टुण्डी प्रखण्ड के राजाभिटठा पंचायत स्थित कर्माटांड़ के एक घर के उपर बांस के सहारे बिजली का तार पार किया गया है।यास तूफान में रूक-रूक कर बारिश के बजह से गुरुवार को बिजली बाधित था।समय 2 बजे बिजली बहाल हुआ।छत के ऊपर बांस के सहारे बिजली तार के द्वारा पूरे घर में बिजली का करंट दौड़ गया। जिसमें दो वर्षिय महमूद अंसारी तथा समीना बीबी घायल हो गयी।घर में बिजली का करंट दौड़ने की सूचना फिरोज अंसारी ने बिजली विभाग को मोबाईल से दी है। बिजली तार व पोल की कमी को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के आला-अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया था।पर ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर भी कार्य को पूरा नहीं कर पाये जाने के कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *