गया। शांति निकेतन एकेडमी के संस्थापक एवं समाजसेवी स्मृति शेष राम गोविंद शजंर्मा जी की 18 वी पुण्यतिथि दिन- शनिवार को नूतन नगर बेलदारी टोला स्थित उनके आवास श्री अवध निवास में मनाई गई, इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, सांसद गया विजय मांझी , विधायक मखदुमपुर सतीश दास , मेयर गया बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव,ए.एसपी. फादर जेम्स जार्ज, डॉक्टर नवनीत निश्चल,रविरंजन कुमार बीडीओ ,वजीरगंजमृत्युंजय कुमार बीडीओ मानपुर,वेदप्रकाश बीडीओ जहानाबादसंतोष सिंह बीडीओ, चंदौतीडीएसपी रेल,थानाध्यक्ष टेकारी एवं मेडिकल, आर.पी.एफ.ईंस्पेक्टर, डा.नीरज कुमार, कमलनयन जी ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण डा. एन.के.नवल, डा.ऋषिकेश,डा.अभय सिंबा, प्रो. जितेंद्र सिंह मगध विश्वविद्यालय,,डा.मृत्युंजय सिंह, डा.क्रांति किशोर,डा.उज्जवल कुमार, डा.संजीत प्रकाश, डा.धनंजय धीरज, डा.प्रो.रूपेश कुमार , ओमप्रकाश डिप्टी कमांडेंट, सुचिता रंजनी प्रमुख, श्रवण शांडिल्य,प्रशासनिक पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, शिक्षाविद, परिजन, मीडियाकर्मी एवं विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये है।पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शर्मा का जीवन समाज के प्रति समर्पित एवं संत का जीवन था उन्होंने पूरे जीवन निःस्वार्थ सेवा भाव से समाज के सभी वर्गों की सहायता की। शर्मा जी के जीवन दर्शन का अध्ययन करने पर पता चलता है कि वह समाजसेवी होने के साथ-साथ दूर दृष्टि भी थे और उन्होंने आने वाली पीढ़ी को वैश्विक स्तर की शिक्षा मिल सके इसलिए उन्होंने शहर में छात्रों की बेहतर शिक्षा एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से 6 एकड़ के विशाल भूमि पर शांति निकेतन एकेडमी की स्थापना किये किये थे |
इस मौके पर गया के सांसद विजय मांझी ने कहा कि स्मृति शेष राम गोविंद शर्मा के अधूरे सपने को पूरा करने का कार्य उनके पुत्र हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी, लव कुमार, कुश कुमार समाज में शिक्षा का अलख फैला रहे हैं । अर्श सुपर हॉस्पिटल के चेयरमैन नवनीत निश्चल श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शर्मा जी यह सोचते थे कि बच्चों की स्वर्णिम विकास हो एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले एवं संस्थान परिसर में प्रारंभ से उच्च शिक्षा प्राप्त हो इसलिए उन्होंने शहर में शांति निकेतन एकेडमी 10+2 (तीनो संकाय :- विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) की स्थापना की थी।
शांति निकेतन एकेडमी के चेयरमैन, समाज सेवी, शिक्षाविद तथा श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव हरिप्रपन्न ने बताया कि 2 मार्च 2006 को उनके पिता का निधन हो गया था और अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है, आज भी विद्यालय में उनके दिए हुए वचन के अनुरूप समाज के बच्चे आर्थिक कठिनाई के कारण विद्यालय नहीं आ पाते हैं, उन्हें शांति निकेतन एकेडमी में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है |अरुण मधुकर जी दूरदर्शन आकाशवाणी, औरंगाबाद टीम के द्वारा सत्संग व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है ।जिसमे उपस्थित लोगो को भावविभोर कर दिये।शांति निकेतन एकेडमी, रौना(चाकन्द) के निदेशक लव कुमार ने विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही उनके पिताजी का सपना और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने शांति निकेतन एकेडमी के साथ-साथ राम गोविंद शर्मा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं इवनिंग कॉलेज तथा माँ शांति फ्यूल स्टेशनजहानाबाद की स्थापना की। इस मौके पर विद्यालय परिवार की शांति देवी, लव कुमार, कुश कुमार, नारायण प्रपन्न, केशब प्रपन्न ,आद्या रानी एवं पुत्री रेणू सिंह, परांकुशाचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास शर्मा , एवं मगध के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।