पीलीभीत। जिले मे दो दिनों से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, बारिश होने से किसानों को नुक्सान,खेत में खड़ी सरसों की फसल को नुक्सान,चटाई की तरह बिछी गेहूं की फसल।लगातार दो दिन शनिवार, रविवार हुई तेज हवाओं के साथ बारिश। मौसम खराब होने के कारणकिसानों की चिंता बढ़ गई है। तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है।मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया था। वहीं किसानों का कहना है कि तेज हवा चलने से गेहूं की फसल पहले ही खेतों में गिर गई है, अब अगर आगे ही बारिश होती रही तो फसल बर्बाद हो जाएगी। गेहूं के अलावा सरसों की फसल को भारी नुकसान। वही पक्की तैयार खड़ी सरसों की फसल को बारिश होने से भारी नुकसान। गेंहू की फसल का उत्पादन भी प्रभावित होगा, रविवार शाम को भी फिलहाल आसमान में बादल छाये हुए है,किसानों की चिंता बढ़ गई है।