तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत गेंदनावाडीह पंचायत के मोहनपुर के निवासी बुजुर्ग पिता व घर का एक मात्र आश्रा 30 वर्षीय जितेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन विगत दिनों किडनी फेलियर से हुआ था जिसमे झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक घटना के दौरान भी परिजनों साथ दुखद समाचार पर उपस्थित थे तथा आज भी उनके श्राद्ध कर्म के दौरान परिजनों से मुलाकात करते हुए यथा संभव सहायता राशि व सुखा राशन प्रदान कर जन आशीर्वाद प्राप्त किए | साथ में मुख्य रूप से कार्तिक महतो,नंदकिशोर केवट, चन्द्र मोहन सिंह,राम प्रसाद सिंह,सतीश केवट, बासुदेव सिंह ,दिनेश सिंह,शंकर केवट,मनोज पांडे,अरुण रवानी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Categories: