मोदी के कार्यकाल में देश पर अध्यधिक लता कर्ज : शिव बालक

0 Comments

झरिया | दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य अध्क्षय तथा झरिया कोलफिल्ड बचाओ समिति के उपाध्यक्ष शिव बालक पासवान ने प्रधानमंत्री के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि 2014_ 15 में देश के ऊपर कर्ज मात्र 55 और 60 लाख करोड रुपए था लेकिन आज देश के ऊपर कर्ज 205 लाख करोड रुपए हो गया अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी चेताया और आगाह किया कि सकल घरेलू उत्पाद के बराबर 81% हो गए है। देश को आर्थिक विकास के जगह पर बंटाधार किया गया है। यह देश की जनता का पूछने का हक है कि 177 लाख करोड़ रूपया आप कहां खर्च किए।दूसरे को लूटेरा  कहने से पहले देश को आपने   लूटा है बर्बाद किया है |

यह देश का दुर्भाग्य है की अगले 5 साल देश को 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन देने की बात करती है और अगले 5 साल तक दूंगा अभी तो गरीब है और 5 साल बाद और गरीब बनाऊंगा ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो लोगों को भिखारी बने रहने के लिए मजबूर करें। आज देश में नौजवान बेरोजगार हैं दो करोड़ का वादा जुमला साबित हुआ। किसान देश में एम एसपी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और शहादत दे रहे हैं और बेरोजगार युवाओं पर लाठियां चलाई जा रही हैं।धनबादवासीयों की उम्मीद पर पानी फेर दिया जबकि  उम्मीद था की धनबादवासीयों के लिए हवाई अड्डा मुख्य मांग, अग्नि भूधंसान प्रभावित के सवाल पर, लोगों का विस्थापन और पुनर्वास तथा यहां के पर्यावरण प्रदूषण के सवाल पर एक शब्द भी नहीं बोले। मात्र जुमला ही था उनका आना।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *