आईआईएम बोधगया ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने हेतु मिलाया हाथ

0 Comments

गया। आईआईएम बोधगया ने मानसिक एवं फिज़िकल स्वास्थ्य के साथ ही माइंडफुलनेस में अंतर्निहित अपने मिशन और दृष्टिकोण के अनुरूप, 2023 में कैट परीक्षा के माध्यम से पहले बैच में नामांकित 85 छात्रों के साथ उद्योग विशिष्ट 2-वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए- हॉस्पिटल एंड हैल्थकेयर मैनेजमेंट एमबीए- एचएचएम प्रोग्राम शुरू किया है। एमबीए- एचएचएम कोर्स को इस तरह से डिज़ाइन किया गया कि यह बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल हैल्थ, हैल्थ इंशोरेंस और हैल्थकेयर परामर्श सहित संपूर्ण हॉस्पिटल एंड हैल्थकेयर इंडस्ट्री का ज्ञान प्रदान करता है।आईआईएम बोधगया ने एमबीए- एचएचएम प्रोग्राम को इंडस्ट्री के अनुरूप बनाने की दिशा में मेदांता ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

इस एमओयू के अंतर्गत, मेदांता के विषय विशेषज्ञ छात्रों से महत्वपूर्ण विषयों पर अपना ज्ञान साझा करते हुए, कोर्स डिलीवरी के रूप में वास्तविक जीवन अनुभवों एवं किस्सों को शामिल करके एचएचएम कोर्स कंटेंट को समृद्ध करेंगे।मेदांता भारत और विदेशों में अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं में एमबीए- एचएचएम कार्यक्रम में नामांकित आईआईएम बोधगया के छात्रों को समर-इंटर्नशिप भी प्रदान करेगा।आईआईएम बोधगया और मेदांता अस्पताल, साथ मिल कर हैल्थकेयर मैनेजमेंट क्षेत्र में प्रासंगिक मुद्दों पर ज्ञान-साझाकरण, इनोवेशन एवं डिस्कशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेल्थकेयर मैनेजमेंट कॉन्क्लेव, राउंड टेबल डिस्कशन, सेमिनार, कार्यशालाएं और सम्मेलन जैसे संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे।इस अवसर पर आईआईएम निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय और जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना के चिकित्सा निदेशक डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच यह सहयोग रणनीतिक रूप से भविष्यवादी है।

आईआईएम बोधगया एकेडमिक उत्कृष्टता और सामाजिक प्रभाव पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए अपने संबंधित क्षेत्रों में दो प्रमुख संगठनों के बीच यह एमओयू भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एमबीए- एचएचएम के चेयरपर्सन प्रोफेसर स्वप्नराग स्वैन के अनुसार यह सहयोग भारत में हैल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में नए रास्तों को चिन्हित करता है।आईआईएम बोधगया हैल्थकेयर इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लगातार रणनीतिक कदम उठा रहा है और खुद को हैल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा और अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *