रांची | आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेत्तृत्व में राज्य में बढ़ी हुई बिजली दर के विरोध में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर पुतला जलाया गया। यहां युवाओं ने सरकार के विरोध में पुरजोर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक राज ने कहा की राज्य सरकार जनता को सिर्फ लूटने ठगने और बहकने का काम कर रही है , इसने गरीब जनता के ऊपर बिजली की दरों में लगभग 8% की बढ़ोतरी कर अतिरिक्त भार डालने का काम किया यह सरकार जनता की कमाई को लूटने का काम कर रही है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के रहते हुए इस राज्य में ऐसा संभव नहीं है भारतीय जनता पार्टी , भारतीय जनता युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को सदन से लेकर सड़क पर पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा और इस सरकार को बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना होगा यह सरकार हर क्षेत्र में पूरे तरीके से विफल है चाहे वह युवाओं को रोजगार देने का मामला हो, राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का मसला हो , महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो और अब गरीब जनता के ऊपर बिजली के दरों को बढ़कर अतिरिक्त बोझ डालने का मसाला यह निक्कमी सरकार को जो गहरी नींद में सोई है इसको जगाने का काम युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ करेगा और इस सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने का काम भी युवा मोर्चा का कार्यकर्ता करेगा। मौके पर ज़िला अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा राज्य की निकम्मी सरकार झामुमो कांग्रेस राजद की सरकार इसको राज्य की जनता से कोई लेना-देना नहीं है या सरकार हर बात में छूट बोलकर अपना पीठ थपथपाती है और आखिरी में परिणाम या होता है कि इससे राज्य की जनता को सिर्फ और सिर्फ नुकसान होता है। इस सरकार ने राज में बिजली के दरों में बढ़ोतरी कर हर एक गरीब परिवार हर गरीब व्यक्ति के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया । झारखंड राज्य में कोयला सबसे ज्यादा पाया जाता हैं, फिर भी हमारे राज में बिजली के दरों को बढ़ाया जाना यह चिंता का विषय हैं सरकार हर मामले में लोगों को ठगने का काम करती है , एक तरफ से फ्री यूनिट का जुमला देकर दरों को बढ़ाकर जनता की कमाई को लूटने का काम करती है। इसका विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर का हर एक कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ करेगा और या आंदोलन लगातार सड़कों पर चलता रहेगा जब तक की यह सरकार बड़ी हुई कीमतों को वापस नहीं ले लेता और आम आदमी को राहत नहीं दे देता। देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार लगातार गरीब आदमी की चिंता करते हुए कैसे उसका जीवन सुखमय हो उसके लिए काम कर रही हो और राज्य की ठगबंधन जेएमएम कांग्रेस आरजेडी की सरकार लगातार सिर्फ गरीब जनता दबाने का उसको लूटने का खसोटने का काम कर रही है इसका विरोध हर हाल में पूरी मजबूती से किया जाएगा । मौके पर मुख्य रूप से भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव, झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ,महानगर भाजपा के अध्यक्ष वरुण साहू , महामंत्री बलराम सिंह , जितेंद्र सिंह पटेल सूर्य प्रभात ,पवन पासवान ,पूजा सिंह, महानगर उपाध्यक्ष रणजीत नाथ शाहदेव , संजय महतो , साहिल कुमार, राहुल सहदेव ,सुमन सौरव ,अमन यादव, दीपक कुमार उज्जवल मिश्रा , सूरजभान सिंह, पीयूष विजयवर्गीय, अमन वर्मा , हर्षवर्धन सिंह , चिंटू गुप्ता , निखिल कुमार , मोहित सहदेव मोहित दुबे ,अनुज कुमार ,राहुल गुप्ता निखिल अरोरा ,पिंटू यादव , सहित सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए।