गुरुवार को प्राण – प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर प्रखंड कार्यालय से सटे शिव-हनुमान प्रांगण में स्थित न्याय प्रिय श्री शनिदेव नवग्रह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोग वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत किया। इससे पूर्व पिछले चार दिनों से चली आ रही मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के के लिए आयोजित वैदिक अनुष्ठान का गुरुवार को समापन हो गया। पांच प्रमुख पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शनिदेव की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की रस्म पूरी की। मंदिर के निर्माता शनिभक्त सह उद्यमी विजय बंसल ने बताया कि पिछले करीब 14 वर्ष पूर्व इसकी आधारशिला रखी गई थी। कुछ वर्ष पूर्व मंदिर बनकर तैयार भी हो गया था। किंतु किसी कारणवश मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की रस्म पूरी नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में दिवंगत समाज सेवी गणेश महतो समेत जिले के तत्कालीन अपर समाहर्ता सीके सिंह का काफी सहयोग रहा है। समारोह में मंदिर के संरक्षक फुलकांत झा, मंदिर कमेटी के प्रबंधक यमुना राम, क्षेत्र के प्रमुख लोगों में एसएस मिश्रा, रमेश केडिया, श्याम अग्रवाल, डा. मनोज कुमार, दिवाकर झा आदि उपस्थित थे |