झारखंड/ धनबाद। धनबाद बाघमारा के चिटाही धाम में श्रीराम मंदिर में 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के भव्य आयोजन में धनबाद जिला प्रशासन द्वारा कोरोना का हवाला देकर यज्ञ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वहीं बाघमारा विधायक यज्ञ के यजमान ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आस्था पर हमला कह सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने की बात कही थी।
भुली ए ब्लॉक में टाइगर फोर्स के मीडिया प्रभारी कैलाश गुप्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि। सनातन काल मे यज्ञ में विघ्न डालने का कार्य असुर व राक्षस प्रवृति के लोग करते थे। कैलाश गुप्ता ने कहा कि बाघमारा में गंदी राजनीति के तहत श्री विष्णु महायज्ञ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कराया गया। कोरोना काल के अनलॉक में झारखंड में लगभग सब कुछ खोला गया और इसी दौर में हेमंत सरकार ने उपचुनाव तक करवाया। तब कोरोना का ख़ौफ़ नही था। हिंदुओं के आस्था के साथ हेमंत सरकार खिलवाड़ कर रही है जिसका उचित समय आने पर रामभक्त जबाब देंगे।
कैलाश गुप्ता ने धनबाद जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाब में कार्य करने व बाघमारा में गंदी व ओछी राजनीति किये जाने की बात कही।