तोपचांची | तोपचांची प्रखंड में पिछले तीन दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर तोपचांची प्रखंड के सभी 28पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रमुख सभी लोगों के द्वारा पिछले तीन दिनों से अंचल प्रखंड कार्यालय में धारणा पर बैठे हुए हैं सभी का एक ही कहना की अबुआ आवाश में बी डी ओ अपने मनोभावों में बह कर कार्य कर रहे हैं जिससे पुरे प्रखंड में विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।बी डी ओ अपने सामने किसी का भी नहीं सुनते हैं साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि किसी के इसारे पर कार्य किया जा रहा है। किसी को योजनाओ में भरपुर मदद किया जाता है।इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल धनबाद जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, सुभाष रवानी, प्रमुख आनन्द कुमार महतो, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद सरवर ख़ान, प्रसिद्ध कुमार सिंह,जमील अहमद सहित पुरे तोपचांची प्रखंड के सभी 28पंचायत के मुखिया एवं साथ ही बहुत सारे गणमान्य लोग एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।