बेरमो | वेल्फेयर कमिटी एवम आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान वरदान या अभिशाप विषय पर सेमिनार का आयोजन के बी कॉलेज बेरमो में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतशास्त्र सभागार मे दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि आकाश कुमार सिन्हा , गणितज्ञ सह प्राचार्य डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टी टी पी एस ललपनिया ने कहा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मे वैज्ञानिको को याद करने का दिन है, इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। हमारे जीवन को आसान व बेहतर बनाने मे विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा विज्ञान वरदान या अभिशाप है जो मानवतावाद को स्थापित करता है। विज्ञान के योगदानों को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। वेल्फेयर कमिटी कॉर्डिनेटर डा प्रभाकर कुमार ने कहा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों का विज्ञान के प्रति जागरूकता लानी है कि केसे मानव कल्याण मे विज्ञान अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। इस सेमिनार मे दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिनमें निबंध और क्विज प्रतियोगिता आयोजित थे। विजेताओं के चयन करने हेतु निर्णायक मंडल बनाए गए जिसके अध्यक्ष डा बासुदेव प्रजापति,सदस्य प्रो संजय कुमार दास, प्रो अमीत कुमार रवि रहे। क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अध्यक्ष डा अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो पी पी कुशवाहा, डा व्यास कुमार रहे।
निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय अविनाश कुमार,तृतीय स्थान सानिया नसीम और जेनव प्रवीन रहे वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम जश्मीन खातून, द्वितीय सुप्रिया कुमारी, तृतीय स्थान प्रवीन खातून और प्रियंका कुमारी रहे। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बनाने वाले विजेताओं को प्राचार्य व मुख्य अतिथि के हाथों मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन का कार्य डा नीला पूर्णीमा तिर्की, धन्यवाद ज्ञापन डा साजन भारती ने किया।मौके पर सभी विभागों के शिक्षकों समेत रविंद्र कुमार दास, रवि कुमार यादविंधु, मो साजिद, हरीश नाग, दीपक कुमार, नंदलाल राम, सदन राम, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, करिश्मा, राजेश्वर सिंह, पुरषोत्तम चौधरी आदि कॉलेज परिवार के सद्स्यों की उपस्थिति रही।