सिंदरी | प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार नारायण चंद्र मंडल ने सिंदरी के पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी मासस के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड आनंद महतो से मुलाकात कर उनके द्वारा लिखित पुस्तक रक्तरंजित राजनीति पुस्तक भेंट किया lमौके पर पत्रकार सुनील महतो, शीतल दत्ता,दिलीप महतो अमित बनर्जी, रोहित महतो, दिनेश महतो रंजीत महतो विकास कुमार आमोद बाऊरी, चन्दन बुमियार सुनील, अनिल आदि मौजूद थे |
Categories: