बोकारो | बोकारो के रानी अस्पताल में भर्ती अड़तालीस वर्षीय मरीज चंचला देवी के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा केवल 4 ग्राम हो गई थी डॉक्टर ने तत्काल मरीज के लिए ओ पॉजिटिव रक्त का प्रबंध मरीज के परिजन से करने को कहा क्योंकि किसी भी वयस्क पुरुष वा महिला में हीमोग्लोबिन की सही मात्रा कम से कम 12.50 ग्राम होनी चाहिए, मरीज के परिजन ने रक्त का अनुरोध करते हुए सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल से मदद मांगी lमरीज की स्थिति को देखते हुए कुछ ही देर बाद संस्था के बोकारो जिला अध्यक्ष बिनोद चौहान ने केएम मेमोरियल बोकारो ब्लड बैंक प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर मरीज के लिए ब्लड बैंक द्वारा रक्त प्रदान कर दी है,साथ ही आगे जब भी इन्हें रक्त की आवश्यकता होगी संस्था के द्वारा पूरी करने की बात संस्था के जिलाध्यक्ष द्वारा कही गई हैं l