धनबाद | अशर्फी अस्पताल धनबाद में ईलाजरत पैंसठ वर्षीय मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम होने के कारण डॉक्टर ने दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त मरीज के परिजन को उपलब्ध करने को कहा जिसमें से एक यूनिट स्वयं मरीज के पुत्र ने रक्तदान किया परंतु एक यूनिट की आवश्यकता और पड़ रही थी lउपरोक्त जानकारी समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष को मिलने के पश्चात संस्था के द्वारा श्रीनिवास ब्लड सेंटर धनबाद प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए एक यूनिट रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए ब्लड सेंटर द्वारा मरीज के लिए एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त प्रदान कर दी गई lसंस्था के द्वारा प्रत्येक दिन निःस्वार्थ भाव से कई रक्त संबंधित जरूरतमंद मरीजों को रक्त दान कर जीवनदान देने कार्य किया जा रहा हैं l