गया। लोकप्रिय ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा, की पंकज उदास भारत के लोकप्रिय ग़ज़ल गायकों में एक थे। उनके शैली लोकप्रिय संगीत के दायरे में लाने का श्रेय दिया जाता है, उन्होंने कई फिल्मो में गाने गए हैं, लेकिन एक गीत चिट्ठी आयी है वो गाना आज भी काफी लोकप्रिय है। पंकज उदास को 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। आज उनके निधन पर भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं की उनको अपने चरणों में स्थान दें, एवं उनके परिवार एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दुःख प्रकट करने वालों मे ,राणा रंजीत सिंह, सुनील बंबैया,महेश यादव, बबलू गुप्ता,बिक्की बरनवाल, मंटू कुमार।
Categories: