गया ।भाजपा की प्रदेश नेत्री रेखा भारतीय पासवान ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान से मुलाक़ात की रेखा पासवान ने पुष्प गुच्छ देकर सांसद चिराग पासवान को सम्मानित की और रेखा पासवान कही की चिराग पासवान मे श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का छवि साफ झलकता है। एक बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचार कूट -कूट भरे है। रेखा पासवान ने कहा की जब मै मिली तो उन्होंने बाबा साहव डॉ भीम राव अम्बेडकर की एक कहानी सुनाई जो काफी प्रेरणा पूर्ण था एवं एक पक्ति कहा की रेखा दीदी अपने दलित, पीछड़ा एवं सभी जाती के शोषित वंचित लोगो को शिक्षीत बनाने का प्रयास कीजिए, संगठित कीजिए और समाज मे शोषण के खिलाफ संघर्ष कीजिए तब ही हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते है और बाबा साहब एवं श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का सपना पूरा कर सकते है। वही सांसद चिराग पासवान ने कहा की रेखा दीदी मे पूर्व मंत्री श्रीमती शान्ति बुआ जैसी कर्मयोगी है और समाज मे संघर्ष रत रहती है।