गिरिडीह/सरिया/ सोमवार की देर रात गिरिडीह पुलिस कप्तान ने सरिया मुख्य मार्ग से एक बस को पकड़ कर सरिया थाना के हवाले किया गिरिडीह पुलिस कप्तान ने सरिया । उक्त बस पर एस पी ने झारखंड सरकार में आपदा प्रबंधन नियम का उलंघन कर बस के परिचालन का आरोप में जब्त किया गया है । बताते चले कि झारखण्ड में स्वाथ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान किसी भी प्रकार के कामर्सियल वाहन, बस आदि पर रोक लगा है । फिर भी बस के परिचालन को देखते हुए पुलिस के द्वारा उक्त करवाई की गई ।
वही दूसरी ओर बस के चालक ,उपचालक ने बताया कि हमलोग गुजरात के सूरत से झारखंड के सारठ 35 सवारी को लेकर आये थे । और पुनः सोमवार को 35 सवारी लेकर वापस सूरत लौट रहे थे । इसी दौरान उन्हें पकड़ कर गाड़ी समेत सभी गाड़ी में सवार 35 लोगो को थाना परिसर में ही रखा गया है । वही इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा करवाई की गई है आगे जो भी निर्देश प्राप्त होगा उस प्रकार की करवाई की जाएगी ।