सरायकेला खरसावां / उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार गाँव तक ना हो इसके लिए पंचायत स्तर पर टीकाकरण एवं सैंपल टेस्टिंग वृहद स्तर पर किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर 10 दिन का स्वास्थ्य सर्वे अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत सर्वे टीम हर गाँव के घर घर में जाकर सर्वे करेगी व किसी प्रकार से अस्वस्थ व्यक्ति, टीका से वंचित व्यक्ति का डेटा तैयार करेंगी, जिससे ससमय अस्वस्थ मरीज को टेस्टिंग कराते हुए डॉक्टर्स टीम के देख-रेख में दवा दिया जा सकें, इलाज किया जा सकें.इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए जाते है तो उन्हें पंचायत स्तर पर ही रेट किट से जांच किया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा की प्रत्येक गांव के लिए एक सर्वे टीम बनाया गया है, जिसमें गांव के ही सहिया, सेविका और आंगनबाड़ी की दीदी को रखा गया है.
सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति को कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आता है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, उनके स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स कि टीम के देख रेख में होम आईसोलेसन में ही रखा जायेगा. उन्हें सभी आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सीय परामर्श घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी. यदि किसी व्यक्ति के घर होम आइसोलेशन की व्यवस्था ना हो ऐसे में उन्हें उस प्रखंड के ही किसी पंचायत में निर्धारित कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज किया जाएगा जहां उन्हें खाना, दवा सब फ्री दिया जाएगा. यदि किसी व्यक्ति में कोरोना का सीरियस केस पाया जाता है तो उन्हें आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेंटर, सीएचसी, जिला अस्पताल में रेफर कर इलाज कराया जायेगा.उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील किया है कि 10 दिन तक आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य गहन सर्वे अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि सहयोग करें.
उपायुक्त ने स्वास्थ ग़हन सर्वे अभियान के सफल संचालन हेतु सरायकेला प्रखंड कि एक सर्वे टीम को सुरक्षा कीट एवं दवा, सेनेटाइजर, फेस मास्क, कोविड टेस्ट किट इत्यादि देकर रवाना किया. उपायुक्त ने सर्वे टीम को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए सुरक्षा मानको का पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूर्ण करने का निदेश दिया.