आने वाले दिनों में वर्तमान सरकार चुनाव नहीं कराने का षड्यंत्र : आरिफ आलम

0 Comments

धनबाद /झरिया। महासचिव आरिफ आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आने वाले दिनों में वर्तमान सरकार चुनाव नहीं कराने का षड्यंत्र अभी से रचने लगा है। कारण की धनबाद पूरे भारत में इस महामारी को इतना अधिक प्रचार प्रसार किया गया की लोगों को चारों ओर मौत ही मौत नजर आने लगा और पूरे देश को यह दिखाया जा रहा है कि आर्थिक संकट से भारत सरकार जूझ रहा है। वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी जन विकास एवं आम जनों से कोई लेना देना नहीं है कारण की इस करो ना काल को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए अपना राजनीतिक उल्लू सीधा अभी से करने में लगे हुए हैं। श्री आलम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में राष्ट्रीय संपत्ति को जिस प्रकार निजी करण एवं धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है आने वाले समय में भारतीय नागरिकों को एक भी प्रश्न पूछने का समय नहीं देगा विपक्ष एक भी प्रश्न पूछने पर सीधे उनके पीछे जेल की सलाखों में डालने का काम कर रहा है भविष्य में पूरे जनता को इनकी भ्रमित प्रचार से जागरूक होना चाहिए और खासकर बुद्धिजीवी वर्ग एवं राजनीतिक सलाहकारों को चिंतन मंथन करना चाहिए की वर्तमान सरकार कथनी और कथनी और करनी में कितना अंतर है। देश को आर्थिक स्थिति से कमजोर कर रहा है आने वाले समय में इस देश के प्रधानमंत्री को ध्यान है कि आने वाले समय में चुनाव नहीं हो और यहां की जनता चुनाव कराने से आर्थिक स्थिति और भी संकट में हो जाएगा इसलिए यहां के प्रधानमंत्री आम जनता को अभी से पाठ पढ़ाने लगे हैं। महामंत्री आरिफ आलम ने आगे बताया कि भाजपा सरकार से आम जनता तराई तराई कर रहा है और भली बनती वाकिफ हो चुका है कि अब वर्तमान सरकार से कोई विकास होने वाला नहीं है
इसलिए वर्तमान सरकार इस नीति को भविष्य में अपना सकता है इसलिए लोगों को चाहिए की अभी से जागरूक हो जाए और आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा तभी हमारे देश में स्थिति सुधर सकता है वरना नहीं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *