यश का मुकाबला करने जिला प्रशासन ने कसी कमर

0 Comments

कच्चे घरों में रहने वाले को सुरक्षित स्थानों पर मिलेगा आश्रय

गम्हरिया। चक्रवाती तूफान यश के प्रवेश की आशंका को मद्देनजर एडीसी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। एडीसी ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से उठने वाली चक्रवाती तूफान का असर इस क्षेत्र में पड़ने की आशंका है। बताया कि 25 को तूफान की आशंका को मद्देनजर नगर निगम से लेकर जिले के सभी प्रखंडों में इससे बचाव की तैयारी में सभी जुट जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तूफान से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। उन्हें घर से नहीं निकलने की अपील करते हुए सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त करने में अभी से जुट जाएं। बैठक में नदी किनारे, कच्चे मकानों अथवा बिना मकान अथवा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों में आश्रय देने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सरकारी विद्यालय, पक्का भवन, आश्रयणी स्थल आदि में रहने की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में तूफान प्रभावित क्षेत्र की पहचान करने, लोगो को आगाह करने, दो दो शेल्टर होम बनाने, हॉस्पिटल में बिजली का बैकअप देखने, कोविड मरीजो के लिए पर्याप्त ऑक्सिजन रखने, अस्थायी रूप से हटाए गए लोगों को भोजन की व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, इंसिडेंट कमांडर धनंजय, एसीएमओ जुझार मांझी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *