वेस्ट भोजन ,जानवरो का बन रहा है आहार:सानू

0 Comments

पशु-पक्षियों के लिए पानी व भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं कार्यकर्ता

सरिया/ कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी, वन्य प्राणी व मवेशी भी परेशान हैं। इंसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए तो शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि व अन्य लोग सामने आए हैं, वहीं पशु पक्षियों व वन्य प्राणियों के लिए भी जागरूक लोगों द्वारा पहल की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय सनातन सेवा संस्थान के कार्यकर्ता पशु पक्षियों के लिए सरिया क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर जीव जंतुओं को आहार की व्यवस्था करा रही है। भारतीय सनातन सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक कुमार शानू ने कहा कि संस्थान ने पशु पक्षियां की भूख व प्यास मिटाने के लिए पानी और जानवरों के लिए चारा का जगह-जगह प्रबंध व जल पात्र रखे गए हैं। जिससे कोरोना वायरस महामारी के दौरान किसी भी पशु पक्षी की पानी व भोजन के अभाव में मौत न हो।
भारतीय सनातन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर है कोरोना काल के समय गरीबों को अनाज-पानी की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही संस्था के कार्यकर्ता इनदिनों गिरीडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों एवम पंचायतों में घूम-घूम कर जानवरों को चारा दे रही हैं कहा कि संस्था समाजहित में कार्य कर रही हैं इन्होंने कहा कि यदि कोई समाजिक कार्य में इक्षा जाहिर करते हैं तो उन्हें संगठन स्वागत करेगी एवम उनके कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी करेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *