खरसावां में सात करोड़ की लागत से शुरू होगी घरेलू जलापूर्ति योजना

0 Comments


रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि


खरसावां / जल जीवन मिशन के तहत खरसावां में सात करोड़ की लागत से घरेलू जलापूर्ति योजना शुरू होगी. खरसावां जलापूर्ति योजना से 1726 परिवारों को पाइप लाइन के जरीये से घरालू जलापूर्ति की जायेगी. योजनाओं की निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इस योजनाओं पर कार्य शुरु हो जायेगी. इस योजना में जल मीनार, पंप हाउस आदि बनाये जायेंगे. अगले दो साल के भीतर इन जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
–खरसावां जलापूर्ति योजना से 18 मुहल्लों के लोगों को मिलेगा लाभ
खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मुहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इसमें बेहरासाही के 140, ब्लॉक कॉोलोनी के 28, चांदनी चौक के 55, गोडासाई के 36, हाट टोला के 32, कदमडीहा के 125, पांचगछिया के 36, बाजारसाही के 112, ढ़ीपासाई के 172, दितसाही के 129, खंजाचीसाही के 89, कुम्हारसाही के 210,माहालीसाई के 115, मनुटोला के 65, पति साई के 89, तलसाही के 91, टुनियाबाड़ी के 127 व तुरीसाई के 75 परिवारों तक पाइप लाइन के जरीये पानी पहुंचाया जायेगा. 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *