धनबाद। भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने धनबाद जिला प्रशासन से यह मांग की है कि कोरोना से लड़ने के लिए जो टीकाकरण का कार्य चल रहा है।उस कार्य के लिए धनबाद में टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए। कई क्षेत्रों में आम नागरिकों को काफी दूर जाकर टीका लेना पड़ता है । अतः धनबाद जिला प्रशासन टीकाकरण केंद्र इस प्रकार बनाये ताकि आम नागरिक को नजदीक में ही टीका लगाने की सुविधा प्राप्त हो।
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन भी भूली अस्पताल में बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था अभी से करें। साथ ही भूली अस्पताल को आधुनिक बनाने की दिशा में बीसीसीएल प्रबंधन कार्य करें यहां चिकित्सकों की कमी तथा आवश्यक कमियों को शीघ्र दूर करें ताकि जनता को राहत प्राप्त हो।