धनबाद। झरिया । टाटा कंपनी के रीजनल कार्यालय स्थित डिगवा डी में मजदूर नेता राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम लॉकडाउन एवं करो ना का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री मोहम्मद मन्नान मल्लिक। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शाह इंटक कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री एके झा रीजनल कमेटी के अध्यक्ष एस एस जामा, रीजनल कमेटी के सचिव संतोष महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, सहित सभी शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा उपस्थित सतीश रजक मुकुल सिंह अशोक राय ओ पी पांडे ओमप्रकाश सिंह कमलेश राय बाजू हरि राय मोहम्मद अंसारी हिरण में महतो रंजीत शर्मा विनोद महतो एस के उपाध्यक्ष राम आशीष श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि अपने अपने नेता के चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए श्रद्धांजलि दिए। श्रद्धांजलि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा है कि राजेंद्र बाबू अंतिम समय तक मजदूर कर अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने बहुत सी मांगे मजदूरों को दिलवाए उनकी कमी हमेशा खलेगी। इस मौके पर इंटर के एवं जिला अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की राष्ट्रीय मजदूर संघ एवं इंटक के सदैव मजबूत बनाने बल देते रहे उन्होंने संगठन को काफी मजबूत प्रदान किया है। इस मौके पर महामंत्री एके झा ने कहा कि आज नरेंद्र बाबू के और शासन के बाद हम सभी पर अतिरिक्त भार आ गया है। वर्तमान केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को कटौती करते हुए मजदूर संघों को समाप्त करने में और सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने परलगातार कार्य कर रही है तथा देश को बेरोजगारों को गहरी खाई में धकेलने का काम जारी है। मजदूर अधिकार की रक्षा का संकल्प लेना होगा तभी हम अपने नेता को सच्चे अनिवार्य होने का दम भर सकते हैं और श्रद्धांजलि सच्ची होगी। श्रद्धांजलि संबोधित करते हुए रीजनल कमेटी के सचिव संतोष महतो ने कहा कि संघ के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने लंबे समय तक हम सभी नेता उनके बताए काम को कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मजदूर अधिकारों संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए विशेषकर कोयला मजदूरों को वेतन निर्धारण में अपनी नीति क्षमता के परिचय दिया लगातार विगत 2 दशक से अधिक शाह जहां तक कोल इंडिया के वेतन निर्धारण समिति जेबीसीसीआई प्रमुखता से मौजूद हितों को रखते हुए मजदूरों को सम्मानजनक वेतन दिलाने में अपनी ही सरकार और चाहे नरसिम्हा राव अटल बिहारी वाजपेई तथा मनमोहन सिंह के समय अपने अन्य मजदूर नेताओं को साथ मिलकर अपनी भूमिका प्रमुखता से निर्वहन किया हम सभी टाटा परिवार के लोग सदैव राजेंद्र प्रसाद सिंह से मिलकर मजदूरों की उच्च वेतन हो बोनस हो कल्याणकारी सुविधा हो लाभ मजदूरों का प्राप्त कैसे हो उस पर गंभीरता पूर्वक टाटा के उच्च प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को सदैव रखा तथा मजदूरों को लाभ दिलाएं मुख्य रूप से टाटा के अस्थाई मजदूरों को नियमित कराने का श्रेय राजेंद्र बाबू काहे जाता है।उन्होंने वर्ष 2005 में लगभग 12 मजदूरों को एक साथ टाटा में नियमित कराने एवं अस्थाई मजदूरों को सुरक्षित विधिक सेवा का लाभ दिलाने का इतिहासिक निर्णय कराकर वर्ष से संघर्षरत मजदूरों को खुशी मनाने का अवसर प्रदान किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री एसएस जामा ने कहा कि कई बार कोलियरी ने खोला कोलियरी के बड़े करने का निर्णय लिया पर हर बार हमारे नेता ने मजदूरों का पंच उच्च प्रबंधन के समक्ष बड़े ही तर्क पूर्ण तरीके से रखकर निर्णय को स्थगित कराने का काम किया राष्ट्रीय खान परदेसन एवं झारखंड इंटर के अध्यक्ष के रूप में एवं राष्ट्रीय इंटक के महामंत्री पद पर रहते हुए मजदूरों को आवाज को सदैव ही बुलंद किया देश के प्रत्येक मजदूर उन्हें कभी नहीं भुला सकता है हम सभी मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि राजेंद्र बाबू के दिखाए मार्ग पर सदैव ही चलते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर कुमार ने किया।