धनबाद / कोरोना संक्रमण के इस समय में विभिन्न संगठनों द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया जा रहा है ।
इसी कड़ी में महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, ललित चंद्र त्रिवेदी की पहल पर ‘युग संस्कृति न्यास‘ नामक गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) द्वारा
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया गया है। महाप्रबंधक महोदय ने सात ( 07 ) कंसेंट्रेटर धनबाद रेल मंडल को प्रदान किया है।एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से हवा से ही प्रति मिनट 05 लीटर ऑक्सीजन बनाया जाता है, जिसे रेलवे चिकित्सालय/हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।
मंडल रेल चिकित्सालय/धनबाद ,सब डिविजनल रेलवे अस्पताल/पतरातु, चोपन, बरवाडीह,नेसुबो गोमो, बरकाकाना, कोडरमा हेल्थ यूनिटों में 01-01 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाए गए हैं।एनएफ महाप्रबंधक के इस विशेष प्रयास से धनबाद मंडल के रेलकर्मियों को विषम परिस्थिति में बहुत बड़ी राहत मिली है।