कतरास।झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने महुदा महाविद्यालय में बने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया ।निरिछन के दौरान बाघमारा प्रखंड के बी डी ओ सुनील कुमार प्रजापति एवं सी ओ कृष्ण किशोर सिंह से वार्ड,मेडिकल स्टोर, कैंटीन और तमाम कोविड-19 सेंटर की जानकारी लिए।रणविजय सिंह ने बी डी ओ और सी ओ से मिलकर बोले कोबिद 19 को लेकर अगर मेरी कोई भी आवश्यकता हो तो तुरंत मुझे दूरभाष के जरिए सूचना दे। मैं हर सम्भव मदद करने का प्रयास करूंगा।साथ में पोदुगाढ़ा पंचायत के मुखिया विकास अग्रवाल,बृजेश चौबे, दिलीप दास इत्यादि उपस्थित थे ।
Categories: