धनबाद / भुली। भुली बी ब्लॉक में लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में चल रहे सामुदायिक रसोई से लोग जुड़ने लगे हैं और श्रमदान के साथ सहयोग भी कर रहे जिससे कोरोना काल मे प्रभावितों को दो वक्त का भोजन मिल रहा है। रोजाना लगभव 500 लोगों को भोजन वितरण होता है।
इस मौके पर रूपेश कुमार, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, महेश सिंह, गंगोत्री देवी, मातेश्वरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह, मधुमती सिंह, प्रिया कुमारी, रश्मि झा, दिनेश यादव, ललन मिश्रा, माइकल उर्फ मनोहर महतो, दीपक कुमार, कैलाश गुप्ता, गुरुचरण सिंह, आनंद सिंह, मनोज सिंह, रीना कुमारी, सुधा सिंह, अरुण मोहन चांद आदि मौजूद थे।
Categories: