कलेक्टर की दादागिरी पर एक्शन में आई सरकार

0 Comments

भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने का निर्देश दिया है.

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

छत्तीसगढ़ / शनिवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने कोरोना संक्रमण को रोकने में जी-जान से लगे प्रशासनिक अमले को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रशासनिक हनक का बेजा इस्तेमाल करते हुए बच्चे को मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये कलेक्टर साहब अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में कलेक्टर एक बच्चे का मोबाइल पटककर तोड़ते हैं और फिर उसको थप्पड़ भी जड़ देते हैं. इतना ही नहीं उसके बाद सुरक्षाकर्मी से भी उसे मारने के लिए कहते हैं. कलेक्टर के इस रवैये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वहीं मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने का निर्देश दिया है. सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं. मैं नवयुवक और उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं. वहीं आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है. संघ का कहना है कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है.
वहीं अब कलेक्टर साहब अपनी इस करतूत पर सफाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि पहले युवक वैक्सीनेशन का हवाला दिया, लेकिन दिखाए गए पर्ची में उससे जुड़े कागज नहीं थे. फिर बात पलट कर कहा दादी को देखने जा रहा हूं. इसी बीच मैं आवेश में आ गया था. सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. वहीं, रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेज दिया गया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *