रेलवे बोर्ड के द्वारा आरपीएफ हजारीबाग रोड निरीक्षक प्रभारी को दिया गया प्रशस्ति पत्र,विभाग में हर्ष
हजारीबाग रोड / बीते 14 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी बस स्टैंड के समीप रिलायंस ज्वेलर्स दुकान में 8 किलो सोने की जेवर की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियो को दिल्ली कालका मेल (2312 डाउन) से सरिया के हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार की अगुवाई में गिरफ्तार किया गया था।इस कार्य के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा शनिवार को इंस्पेक्टर पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया।उक्त सम्मान पत्र उन्हें डाक के द्वारा प्राप्त हुआ। जिसमें रेलवे बोर्ड के द्वारा लिखा गया है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा उक्त कांड में शामिल दो अपराधियों को 1 किलो 800 ग्राम सोना जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹86,40,000 है को जब्त कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया था।साथ ही इन गिरफ्तार अपराधियों के पूछताछ के सहारे इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही थी। इन्हें इसी कार्यों के लिए यह प्रशस्ति पत्र दिया गया है। बताते चलें कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को हजारीबाग रोड स्टेशन पर कालका मेल एक्सप्रेस के एसी डिब्बे से आरपीएफ की टीम के द्वारा इस लूट कांड में शामिल दो अपराधी धर दबोचे गए थे। उक्त दुकान में हुई स्वर्ण आभूषण की लूट की घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में आरपीएफ को सफलता हाथ लगी। इस लूट कांड में शामिल गिरफ्तार अपराधी में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के पीटू शेख एवं अहमद को गिरफ्तार किया गया था। उक्त दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस के पुलिस अधिकारी कुलदीप समेत 4 सदस्यीय टीम के साथ हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंची। दिल्ली पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधी पीटू शेख ने इस लूट कांड की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी थी। साथ ही पुलिस के अधिकारियों को बताया कि इस लूट कांड में कुल 8 अपराधी शामिल थे। जिसमें से अधिकांश अपराधी पश्चिम बंगाल जिले से संबंध रखते थे। बाद में इन गिरफ्तार अपराधियों के सहारे उक्त कांड में शामिल सभी अन्य अपराधियों को लूट के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया था।