रक्षक पर लगा दुष्कर्म के आरोप, दर-दर भटक रही पीड़िता

0 Comments

थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप,

अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार/ भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव पर शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप, बलौदाबाजार की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने लगाया आरोप,,मामले की शिकायत sp से लेकर रायपुर  आईजी तक की गयी नही हुवा अब तक कोई कार्यवाही इंसाफ के लिए दर दर भटक रही युवती !

किया था घटना

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 साल पहले कार्यक्रम शुरू किया था जिसका नाम था ‘राहगिरी’। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना और लोगों को तनाव मुक्त करना था लेकिन यही ‘राहगीरी’ कार्यक्रम एक 28 वर्षीय युवती के लिए तनाव का कारण बन गया और शायद उम्र भर का बोझ भी,, यह सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन बलौदा बाजार जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जो यह बताती है कि किस तरह एक थाना प्रभारी ने एक 28 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती से शारिरिक शोषण करता रहा । युवती का आरोप है की वर्तमान में भाटापारा ग्रामीण थाने में पदस्थ थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव ने उसके साथ शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म किया फिर उसे वैसी हालात में छोड़कर चले गया । युवती ने बताया कि वह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे, कार्यक्रम’राहीगिरी’ में तनाव मुक्त करने गई थी लेकिन उसको पता नहीं था कि यहीं कार्यक्रम उसके लिए जीवन भर का चिंता का कारण बन जायेगी । आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि जब थाना प्रभारी ने जब ‘राहीगिरी’ कार्यक्रम में मुझसे मुलाकात किया उसके बाद फ़ोन से पहले संपर्क बनाया और शादीशुदा नहीं हूं करके अपने साथ रखने का झांसा देकर लगातार चार साल तक दुष्कर्म करते रहा । युवती ने बताया कि जब मुझे पता चला कि थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव पहले से शादीशुदा है तो मैंने अलग होने का फैसला बनाया लेकिन थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव ने जोर जबरदस्ती करके अपने साथ रखा और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता रहा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *